फोटो :फाइल फोटो
नीमकाथाना , 17 सितम्बर 2024
जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम कैरवाली में स्थित एसएमपी स्कुल ने 68वीं जिला स्तरीय अंडर 14 स्केटिंग छात्र/छात्रा प्रतियोगिता में एक तरफा दबदबा बनाए रखा। एसएमपी स्कूल के बच्चों ने कुल 22 मेडल अपने नाम किए। जिसमें 11 गोल्ड 5 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल है।
शहर में स्थित सेम स्कुल में खेले गए मैचो में स्कुल के बच्चो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नीमकाथाना जिले के सर्वाधिक मेडल अपने नाम किए। जिसमे क्वॉड गर्ल्स 500 मीटर में दिव्या मंगावा ने गोल्ड और सोनाक्षी ने सिल्वर मैडल अपने नाम किया । ऐसे ही इनलाइन गर्ल्स 500 मीटर में दियांशी ने ब्रॉन्ज , क्वॉड गर्ल्स 1000 मीटर में सोनाक्षी ने गोल्ड और नचीता शर्मा ने ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किया ।
वही इनलाइन गर्ल्स 1000 मीटर में सेजल जाखड़ ने गोल्ड , क्वॉड 2000 मीटर गर्ल्स में सोनाक्षी ने गोल्ड और दिव्या मंगावा ने सिल्वर मैडल जीता । इनलाइन 2000 मीटर गर्ल्स में सेजल जाखड़ ने गोल्ड, गर्ल्स वन लैप में सेजल जाखड़ ने गोल्डऔर दियांशी ने ब्रॉन्ज , क्वॉड ब्वॉयज 500 मीटर में विनीत जाखड़ ने गोल्ड और अक्षित कुमार ने ब्रॉन्ज , क्वॉड ब्वॉयज 1000 मीटर में अक्षित कुमार ने सिल्वर और मुकुल मीणा ने ब्रॉन्ज , इनलाइन 1000 मीटर ब्वॉयज में अंशू बोराण ने गोल्ड और हनी ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment