प्रतियोगिता में 96 टीम ले रही भाग : राज्य स्तरीय जूडो खेलकुद प्रतियोगिता में 44KG भार वर्ग के जूडो मैच में चनन बाडमेर विजेता और भीलवाड़ा की मोनिका रही उपविजेता

फोटो  :फाइल फोटो 

खंडेला , 17  सितम्बर 2024

उपखंड के कांवट कस्बे में स्थित श्री कृष्ण सीनियर सैकण्डरी स्कूल, कांवट में मंगलवार को 68वीं राज्य स्तरीय जुडो खेलकूद प्रतियोगिता का उद्‌घाटन प्रवीण नायक, पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना के मुरय आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम में नवरंग चौधरी अध्यक्ष राजस्थान निजी कॉलेज महासंघ, रामदेव खैरखा पूर्व SP, मीना देवी सरपंच कांवट, बरफी देवी, बनवारी लाल नेहरा CBEO, खण्डेला भवानी सिंह मीणा ACBO, मदन लाल भावरिया पूर्व प्रधान आदि विशिष्ट अतिथि रहे

संस्था के चैपरमैन बीसी लाम्बा, संचालक एमएल गढ़‌वाल और निदेशक अर्जुन जाखड ने अतिथियो का स्वागत किया चैयरमैन लाम्बा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए खेल के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान बच्चों ने शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया।

उद्‌घाटन कार्यक्रम के दौरान राज्य के विभिन्ना जिलों के आए 800 विद्यार्थी, ग्रामीण जन और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे । मंगलवार को 44 किलोग्राम भार वर्ग के जूडो मैच में बाडमेर का चनन विजेता और भीलवाड़ा मोनिका उपविजेता रही। कार्यक्रम के अंत में डा.नरेन्द्र, लाम्बा ने सभी का आभार जताया

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit