मैच का एकमात्र गोल जुगराज ने किया : भारत ने पांचवीं बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता, फाइनल में चीन को 1-0 से हराया, पीएम ने दी बधाई

फोटो  :फाइल फोटो 

हुलुनबुइर, 17  सितम्बर 2024

हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने चीन को 1-0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। भारत ने इस तरह से लगातार दूसरी और कुल पांचवीं बार ट्रॉफी अपने नाम की है । मुकाबला चीन के हुलुनबुइर शहर के मोकी हॉकी ट्रेनिंग बेस में खेला गया। पुरे टूर्नामेंट में भारत अजेय रहा।

फाइनल मैच का एकमात्र गोल 51वें मिनट में जुगराज सिंह ने किया। चीन की टीम चार क्वार्टर के बाद भी गोल नहीं कर पाई। भारत को 4 जबकि चीन को 5 पेनल्टी कॉर्नर मिले । लेकिन दोनों टीम इसे गोल में कन्वर्ट नहीं कर सकीं। इससे पहले तीसरे प्लेस के लिए हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ कोरिया को 5-2 से हरा दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर टीम को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा - एशियन मेन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 जीतने के लिए अविश्वसनीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई! उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन, अटूट भावना और समर्पण ने देश को गौरवान्वित किया है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit