फोटो :फाइल फोटो
नीमकाथाना , 20 सितम्बर 2024
जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम कैरवाली में स्थित एसएमपी स्कुल के बच्चो ने 68वीं जिला स्तरीय अंडर 17/19 रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया । एसएमपी स्कूल के बच्चों ने कुल 11 मेडल अपने नाम किए। जिसमें 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल है।
जिले में खेले गए मैचो में स्कुल के बच्चो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नीमकाथाना जिले के सर्वाधिक मेडल अपने नाम किए। जिसमे अंडर 17 में कीर्तिका चावला ने 500 और 1000 मीटर में गोल्ड , अंडर 17 में पूजा थेबड़ ने 500 और 1000 मीटर में सिल्वर और अंडर 19 में अनीशा ने 500 और 1000 मीटर में सिल्वर मैडल अपने नाम किया ।
ऐसे ही अंडर 17 क्वॉड में प्रिन्स जाट ने 1000 मीटर में गोल्ड , अंडर 17 क्वॉड में दीपेश ने 1000 मीटर में सिल्वर , अंडर 17 इनलाइन में इस्मत सिंघल ने 1000 मीटर में गोल्ड, अंडर 17 इनलाइन में चेतन ने सिल्वर और अंडर 17 इनलाइन में वन लैप में हेमन्त सिंघल ने गोल्ड मैडल अपने नाम किया ।
वही अंडर 19 इनलाइन में 1000 मीटर में रोहित ने गोल्ड , अंडर 19 इनलाइन में 1000 मीटर में मयंक ने सिल्वर और अंडर 19 में 1000 मीटर में तरुण ने ब्रोंज मैडल अपने नाम किया ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment