फोटो :फाइल फोटो
खंडेला , 21 सितम्बर 2024
उपखंड के कांवट कस्बे में स्थित श्री कृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित 68 वीं राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में शनिवार को खंडेला विधायक सुभाष मील ने विजेताओं को मेडल वितरण कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । खंडेला विधायक ने कहा कि बच्चे अगर निश्चित कर ले कि यह सफलता प्राप्त करनी है तो संसार की कोई भी शक्ति उनको सफलता प्राप्त करने से रोक नही सकती ।
चेयरमैन बालचंद लांबा ने ऐतिहासिक आयोजन प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले सभी लोगो का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। खंडेला विधायक सुभाष मील को साफा और माला पहनकर वह प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान विजेताओ को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि खंडेला विधायक सुभाष मील रहें। कार्यक्रम के दौरान खंडेला विधायक ने विधार्थियो को खेलों के महत्व की जानकारी दी ।
इस दौरान चेयरमैन बीसी लांबा, निदेशक विकास जाखड़, एमएल गढ़वाल,डॉ. नरेंद्र पाल लांबा, भाजपा कांवट मंडल अध्यक्ष गुलझारी लाल सामोता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामावतार बड़सरा, सतापाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment