फोटो :फाइल फोटो
नीमकाथाना , 28 सितम्बर 2024
68वीं जिला स्तरीय अंडर 17-19 राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम कैरवाली में स्थित एसएमपी स्कूल के ब ही बच्चे छाए रहे । अंडर - 17 तीरंदाज़ी की इन्डियन बो राउंड में भी स्कूल का स्टूडेट्स राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सलेक्ट हुआ।
प्रधानाध्यापक अनीता भास्कर ने बताया कि जिले में खेले गए मैचो में एसएमपी स्कूल के बच्चो का शानदार प्रदर्शन जारी है । इसी की बदौलत अंडर 19 पिस्टल में दक्ष भास्कर ने गोल्ड पर निशाना साधा है , ऐसे ही प्रिन्स ने सिल्वर पर कब्जा जमाया है और कृष्ण ने सिल्वर मैडल अपने नाम किया ।
साथ ही अंअमन खरबास ब्रॉन्ज मेडल , हिमांशु ने ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना लगाया और अनूप बुडानिया शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए चौथे स्थान पर रहे ।
इसी के साथ अंडर 17 तीरंदाज़ी की इन्डियन बो राउंड में स्कूल का एक ही बच्चा खेला और उसने भी सिल्वर मेडल प्राप्त किया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सलेक्ट हुआ। तन्मय मीणा ने सिल्वर ने सिल्वर पर निशाना लगाते हुए अपना कोटा प्राप्त किया ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment