वीडियो न्यूज़ : डोटासरा बोले - दिलावर मंत्री नहीं नमूने है : पीसीसी चीफ डोटासरा का बयान, कहा-'अगर दिलावर 5 साल शिक्षा मंत्री रहते हैं, तो मेरा दावा है कि BJP की 5 सीट नहीं आएगी

फोटो  :फाइल फोटो 

जयपुर , 29  सितम्बर 2024

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को लेकर बड़ा बयान दिया है डोटासरा ने कहा -'अगर दिलावर 5 साल शिक्षा मंत्री रहते हैं, तो मेरा दावा है कि बीजेपी की 5 सीट नहीं आएगी' उन्होंने कहा कि 9 महीने की सरकार में दो ही चर्चा है। एक तो ब्यूरोक्रेसी हावी है, मंत्री विधायकों की चल नहीं रही है। दूसरी बेटों का अघोषित शासन आ गया।

उन्होंने कहा - सारे नेताओं के बेटे क्रिकेट में भविष्य तलाश रहे हैं। किसी ने गिल्ली-डंडा खेला नहीं होगा, लेकिन क्रिकेट में भविष्य तलाश रहे हैं। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के बेटे की बात आ रही है, वो अकेले नहीं है। दूसरे नेताओं के आएंगे।

दरसल डोटासरा शनिवार शाम जयपुर में अस्पताल रोड स्थित कांग्रेस वॉर रूम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने मंत्री मदन दिलावर पर कहा- मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा कि वे जिस तरह बोल रहे हैं, इनकी एस्कॉर्ट बढ़ा दीजिए। कही कोई दुर्घटना नहीं घट जाए। यह जिस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं, हमारे कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।

नमूने है मंत्री नही :-

मदन दिलावर के बयान पर पलटवार करते हुए डोटासरा ने कहा- दिलावर मंत्री नहीं नमूने हैं। दिलावर पूरे 5 साल शिक्षा मंत्री रह गए तो बीजेपी की 5 सीट भी आ जाए तो मुझे बता देना। ऐसे विवेकहीन व्यक्ति के बयान का जवाब देना शोभा नहीं देता। दिलावर को बीजेपी और आरएसएस ने केवल बदतमीजी और बकवास करने के लिए छोड़ रखा है।

डॉ किरोड़ी लाल का इस्तीफा :-

डोटासरा ने मुख्यमंत्री के जम्मू दौरे पर तंज कसते हुए कहा- मुख्यमंत्री जम्मू में ऐसे घूम रहे थे, जैसे देश फतह कर लिया हो। मुख्यमंत्री पहले इन मंत्रियों पर लगाम लगाओ। एक मंत्री 3 महीने से कह रहे हैं कि मैं मंत्री नहीं हूं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ कह रहे हैं, इस्तीफा नामंजूर हो गया है। किरोड़ी जी मंत्री हैं। मैं तो चाहूंगा कि रविवार की कैबिनेट की बैठक में किरोड़ीलाल भी जाएं और जनहित के मुद्दों पर जमकर बात रखें। किरोड़ीलाल अगर रविवार को कैबिनेट की बैठक में नहीं गए तो फिर मदन राठौड़ फेल हैं।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit