मेडल जीतने पर गांव में खुशी का माहौल : श्रीमाधोपुर के रलावता गाँव के उमेश चौधरी ने आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप शूटिंग में जीता गोल्ड मेडल

फोटो  :फाइल फोटो 

श्रीमाधोपुर , 29  सितम्बर 2024

उपखंड क्षेत्र के रलावता गांव के फतेहपुरा के उमेश चौधरी ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतकर देश , गांव ओर परिवार जनों का नाम रोशन किया है । उमेश चौधरी ने पैरु की राजधानी लीमा में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता है ।

उमेश चौधरी के बड़े भाई शेर सिंह बाजिया ने बताया कि उनके भाई उमेशा चौधरी ने पैरु की राजधानी लीमा में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप शूटिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है । चौधरी के गोल्ड मेडल जीतने पर गांव में खुशी का माहौल है । परिवार जनों ने मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया है ।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit