फोटो :फाइल फोटो
नीमकाथाना , 05 अक्टूबर 2024
जयपुर की बस्सी में आयोजित 68 वीं राज्य स्तरीय खो-खो खेल प्रतियोगिता में नीमकाथाना जिला टीम उप विजेता रही । 14 वर्षीय खो-खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन प्राजल अकेडमी बस्सी में हुआ। फाइनल मुकाबला नीमकाथाना और भीलवाडा के मध्य हुआ। जिसमें नीमकाथाना जिले की खो-खो टीम उप विजेता रही।
टीम कोच झाबर मल मीणा ने बताया कि जिला नीमकाथाना खो-खो टीम में पाँच खिलाडी रोहन जेफ, मनीष मीणा, हर्ष जेफ, आयुष जेफ, पियुष जेफ राजकीय उच्च माध्यमिक वि़द्यालय नयाबास के खिलाडियों का प्रदर्शन उत्कष्ट रहा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रविता मीणा ने शारीरिक शिक्षक झाकर मल मीणा का साफा व माला से स्वागत किया। टीम के खिलाडियों का सम्मान सरपंच प्रतिनिधि सोनू सैन, चिरंजी लाल, बाबूलाल और गांव के गणमान्य लोगों द्वारा किया गया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment