भारतीय महिला टीम ने टी20 विश्व कप पाकिस्तान को हराया : भारत की महिला टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर 8 मैचों में छठी जीत, अरुंधति रेड्‌डी ने 3 विकेट झटके

फोटो  :फाइल फोटो 

दुबई , 06  अक्टूबर 2024

भारतीय महिला टीम ने टी20 विश्व कप-2024 के अपने दूसरे लीग मैच में पाकिस्तान की महिला टीम को 6 विकेट से हरा दिया । रविवार को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 105 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत की महिला टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर 8 मैचों में छठी जीत है। भारत के लिए शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। अरुंधति रेड्‌डी ने 3 विकेट झटके। अरुंधति को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कप्तान हरमनप्रीत कौर 29 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गई ।

इससे पहले, पाकिस्तान से निदा डार ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। मुनिबा अली ने 17, अरूब शाह ने 14 और फातिम सना ने 13 रन की पारी खेली। बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सकीं। भारत से अरुंधति रेड्डी ने 3 और श्रेयांका पाटिल ने 2 विकेट लिए। 1-1 सफलता दीप्ति शर्मा, आशा शोभना और रेणुका सिंह को मिली।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit