फोटो :फाइल फोटो
नीमकाथाना , 07 अक्टूबर 2024
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रही नीमकाथाना टीम को नीमकाथाना कलक्टर शरद मेहरा ने सम्मानित किया । हाल ही में आबू रोड( सिरोही) में खेली गई 68 वीं राज्य स्तरीय Under 14 आयु वर्ग राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में नीमकाथाना टीम विजेता होकर नीमकाथाना पहुंचने परसम्मानित किया गया ।
नीमकाथाना कलक्टर शरद मेहरा , जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी ने कलक्टर कार्यालय में विजेता खिलाड़ियों, SMP स्कूल कैरवाली की प्रधानाध्यापिका अनीता भास्कर और टीम के कोच मुकेश जाखड़ को सम्मानित किया।
राज्य स्तर पर जिया जाखड़ ने गोल्ड मेडल , प्रियांशी ने गोल्डमेडल और कमल ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इन सभी खिलाड़ियों को कलक्टर ने माला पहना कर , प्रतीक चिन्ह देकर बच्चों को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
SMP स्कूल कैरवाली की प्रधानाध्यापिका अनीता भास्कर ने कहा लक्ष्य शूटिंग अकादमी नीमकाथाना कलेक्टर शरद मेहरा व जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी के द्वारा मिले सम्मान के लिए आभारी रहेगी। और उम्मीद रखते हैं की आप आगे भी हमारा मार्ग- दर्शन करते रहेंगे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment