प्रतियोगिता में 13 महाविद्यालयों की टीमों ने लिया भाग : अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता का हुआ आयोजन , आदित्य सैनी पुरुष वर्ग में प्रथम , टीना शर्मा महिलाओ में प्रथम

फोटो  :फाइल फोटो 

श्रीमाधोपुर , 15  अक्टूबर 2024

कस्बे के महात्मा गाँधी पी.जी. कॉलेज, श्रीमाधोपुर में आज अंतर महाविद्यालय (महिला एवं पुरुष) ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न हुई। खेल सचिव वीरेंद्र यादव ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो (महिला एवं पुरुष) प्रतियोगिता के आयोजन के लिए महात्मा गाँधी पी.जी. कॉलेज श्रीमाधोपुर को आयोजक बनाया गया है। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि भागीरथ सिंह खर्रा (पूर्व उप जिला शिक्षा अधिकारी - शारीरिक शिक्षा) रहे ।

विजेंद्र पूनिया ने बताया मुख्य अतिथि भागीरथ सिंह खर्रा, निदेशक मोहर सिंह खर्रा, प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सैनी, शारीरिक शिक्षक सतवीर सिंह एवं राजेश कुमार, विश्विद्यालय ऑब्जर्वर नूतन कुड़ी, विश्विद्यालय नॉमिनी मदन सिंह द्वारा माँ सरस्वती, महाविद्यालय संस्थापक स्व. चौ. प्रताप सिंह खर्रा एवं भगवान गणेश के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

निदेशक मोहर सिंह खर्रा, प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सैनी द्वारा मुख्य अतिथि को माला पहनाकर, साफा बंधवाकर, प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। टूर्नामेंट में ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान का आयोजन कर ताइक्वांडो प्रतियोगिता आरम्भ की गई।

मुख्य अतिथि भागीरथ सिंह खर्रा ने बताया की ताइक्वांडो तीन कोरियाई शब्द - ताए (किक), क्वोन (मुक्का या घूंसा) और डू (कला) से मिलकर बना है। यह इस गतिशील मार्शल आर्ट का एक बहुत अच्छा वर्णन है जिसमें कलाबाजी वाले किक और घूंसे शामिल हैं।  ताइक्वांडो सिर्फ़ लड़ाई नहीं है - यह एक कला और अनुशासन भी है। ताइक्वांडो में लगभग 20 मुख्य डिफेंस प्रकार के किक हैं। सभी खिलाड़ी रेफरी के निर्देशानुसार खेले और खेल नियमों का पालन करे।

इस प्रतियोगिता में रेफरी सतवीर सिंह (राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, खन्नीपुरा (हांसपुर) एवं राजेश कुमार (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नेवरी - नीमकाथाना) थे। प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सैनी परिणाम की घोषणा की। जिसमे पुरुष वर्ग में -54, -58, -63, -68, -74, -80, -87, 87+  एवं महिला वर्ग में -46, -49, -53, -57, -62, -67, -73, +73  किलोग्राम वजन में सिलेक्शन ट्रायल संपन्न हुई।

पुरुष वर्ग में आदित्य सैनी (राजकीय कला महाविद्यालय, सीकर) ने प्रथम स्थान, रोशन गुर्जर ने द्वितीय स्थान एवं संयुक्त रूप से तृतीय स्थान दीपक मीणा व मंजीत सिंह को प्रदान किया गया। इसी प्रकार महिला वर्ग में टीना शर्मा (सरदार पटेल कॉलेज, श्रीमाधोपुर) ने प्रथम स्थान, सोनम कँवर ने द्वितीय स्थान एवं संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पारुल शर्मा व दीपिका सोनी को प्रदान किया गया।

सलेक्शन ट्रायल विभिन्न केटेगरी में संपन्न हुई। विजेताओं को मेडल पहनाकर, प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। विजेताओं और सलेक्शन ट्रायल की सूची सीलबंद लिफाफे में जमा कराई गई। इस प्रतियोगिता में कुल तेरह महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मंच संचालन व्याख्याता प्रमोद कुमार वर्मा ने किया।

इस अवसर पर व्याख्याता सुशीला देवी, मांगीलाल कुमावत, रोहित शिवाशीष शर्मा, कमलेश वर्मा, सुनील कुमार, ममता चौधरी, सुभाष वर्मा, कैलाश बिजारणिया, राकेश शर्मा, सुरेश सामोता, कोच राम सिंह जाट, राजेंद्र बाजिया, प्रदीप शर्मा, धर्मपाल बिजारणिया, जितेंद्र प्रजापत, जितेंद्र सिंह दायमा, बृजमोहन यादव सहित समस्त स्टाफ मौजूद था।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit