फोटो :फाइल फोटो
श्रीमाधोपुर , 16 अक्टूबर 2024
कस्बे के महात्मा गाँधी इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई के खेलों में आठ गोल्ड, छः सिल्वर और पाँच ब्रॉन्ज़ मैडल जीतकर परचम लहराया है। कार्यालय प्रभारी अमित माथुर ने बताया की हाल ही में संपन्न हुए सीबीएसई के क्लस्टर एवं जोन स्तर के खेलों में महात्मा गाँधी इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने आठ गोल्ड, छः सिल्वर, पाँच ब्रॉन्ज़ मैडल जीतकर अच्छा प्रदर्शन किया है। विजेताओं खिलाड़ियों का माला व मैडल पहनाकर प्रतीक चिन्ह प्रदान किया।
टीम मैनेजर सरोज जाट ने बताया की फुटबॉल गर्ल्स टीम ने छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) में आयोजित जॉन लेवल फुटबॉल टूर्नामेंट में ब्रोंज मेडल जीतकर परचम लहराया। दक्षवीर सिंह (कक्षा 11) ने सीबीएसई क्लस्टर 14 एथलेटिक्स रेस में दो गोल्ड व नेशनल चैंपियनशिप में एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है। जतिन चौधरी (कक्षा 10) ने सीबीएसई क्लस्टर 14 एथलेटिक्स रेस (दौड़) प्रतियोगिता में एक सिल्वर व एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वहीं 68वी जिला स्तरीय टूर्नामेंटों में छात्रा गायत्री पूनिया (कक्षा 9) ने वुशु प्रतियोगिता में 40 किलोग्राम वजन गोल्ड मेडल, शिक्षा यादव (कक्षा 9) ने वुशु प्रतियोगिता में 35 किलोग्राम वजन में गोल्ड मेडल व राज्य स्तर पर सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
अनुराग बिजारणियां (कक्षा 10) जिला स्तरीय प्रतियोगिता जूडो में 55 किलोग्राम भार में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। आदित्य किलानीया (कक्षा 10) ने 50 किलोग्राम भार में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता में अंशु कुमावत ने स्केटिंग 500 डी लाइन, 1000 डी लाइन, रोड रेस में क्रमश एक गोल्ड व दो सिल्वर मेडल जीते है। कृतिका कुमावत ने रोड रेस में ब्रॉन्ज़ मैडल व 1000 मीटर लाइन में सिल्वर मैडल जीता है।
जिला स्तरीय इसी प्रतियोगिता में मोहित शेखावत ने राइफल शूटिंग में सिल्वर मेडल जीता, साथ ही प्रियांशु भावरिया ने 500 मीटर डी लाइन में ब्रॉन्ज़ मैडल जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। निदेशक मोहर सिंह खर्रा, प्राचार्य अरुण शंकर चटर्जी, सचिव गीता खर्रा, उप प्राचार्य आनंद बबेरवाल ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक राजेन्द्र बाजिया, टीम मैनेजर शंकर सिंह खर्रा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment