कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे विधायक सुभाष मील : कांवट में संभाग स्तरीय संस्कृत खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, प्रतियोगिता में 400 से अधिक छात्राएं लेंगी भाग

फोटो  :फाइल फोटो 

खंडेला , 18  अक्टूबर 2024

उपखंड के कांवट कस्बे के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत की मेजबानी में छह दिवसीय संभाग स्तरीय अंडर-14 व अंडर-19 वर्षीय छात्रा वर्ग की खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि खण्डेला विधायक सुभाष मील रहे । वही  विशिष्ट अतिथि संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी जयपुर, सीकर व  कांवट सरपंच मीना सैनी रही ।

प्रतियोगिता में सीकर, चुरू, झुंझुनूं व नीमकाथाना जिले के करीब साठ संस्कृत विद्यालयों की 400 से अधिक छात्राएं भाग लेंगी। शाहपुरा-जयपुर राजमार्ग पर जलदाय विभाग के सामने स्थित सरकारी खेल मैदान में कंटीली झाड़ियों की सफाई नहीं होने से सुविधाओं के अभाव में खेल प्रतियोगिता का आयोजन कैम्ब्रिज कॉलेज मैदान में किया गया। छह दिवसीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रतिभागी छात्राओं के आवास के लिए बालाजी मैरिज गार्डन को चिन्हित किया गया है।

इस दौरान भाजपा कांवट मंडल अध्यक्ष गुलझारी लाल सामोता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामावतार बड़सरा, कावट पंचायत समिति सदस्य सौरभ, विप्रसमाज अध्यक्ष सतपाल जोशी, कैम्ब्रिज पी.जी. गर्ल्स कॉलेज कांवट के सचिव डी.आर.महरिया, उमेश हरितवाल,राकेश मिश्रा,एडवोकेट जगदीश प्रसाद, समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित  रहे।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit