अंशिका ने 100 - 200 मीटर में प्राप्त किया गोल्ड : 68 वीं जिला एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों का सम्मान , राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नीमकाथाना जिले की तरफ से अंशिका लेंगी भाग

फोटो  :फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 22  अक्टूबर 2024

जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम कैरवाली में स्थित जेएसडी विद्यालय में मंगलवार को  68 वीं जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों सम्मान किया गया।   जेएसडी विद्यालय  कैरवाली की छात्रा अंशिका बिजारणियां ने 100मीटर व 200 मीटर में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है ।

 जेएसडी विद्यालय  कैरवाली के निदेशक लोकेश भास्कर ने बताया कि विद्यालय की छात्रा अंशिका बिजारणियां ने जिले के श्रीमाधोपुर ब्लॉक के हांसपुर में आयोजित 68 वीं जिला एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में 100मीटर व 200 मीटर में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है । उन्होंने बताया कि पढाई के साथ ही हमारे जीवन में खेल का भी महत्व है और जब बात एथेलेटिक्स को हो तो इससे तो हमारा शरीर फीट रहता है।

विधालय की छात्रा अंशिका ने 100मीटर व 200 मीटर में गोल्ड मेडल प्राप्त किया  जो न केवल विद्यालय के लिए गौरव की बात है बल्कि सम्पूर्ण नीमकाथाना जिले के लिए गौरव के साथ सम्मान का अवसर है । क्योंकि अंशिका अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी । आज हमने छात्र छात्राओ का होंसला अफजाई के लिए छात्रा अंशिका का सम्मान किया ।

अंशिका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले प्रशिक्षण में भाग लेंगी । राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों का जोधपुर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह  प्रशिक्षण 2 नवम्बर से 4 नवमबर 2024 जोधपुर में आयोजित होगा ।

इस दौरान छात्रा को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन के लिय प्रेरित किया और शुभकामनाएं दी गयी । इस दौरान विद्यालय निदेशक लोकेश भास्कर, प्रधानाचार्य कमल टेलर सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit