फोटो :फाइल फोटो
झुंझुनूं , 26 अक्टूबर 2024
पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर द्वारा अंतर महाविद्यालय क्रॉस कंट्री चौम्पियनशिप (पुरुष एवं महिला) 2024 का आयोजन राजकीय महाविद्यालय, गुढ़ा में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में शेखावाटी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 23 राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों की टीमों के लगभग 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने अपनी श्रेष्ठता और खेल भावना का प्रदर्शन किया।
उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अनिता झाझड़िया ने हरी झंडी दिखाकर क्रॉस कंट्री दौड़ का शुभारंभ किया। दौड़ महाविद्यालय परिसर से प्रारम्भ होकर हुकमपुरा-बामलास रोड तक की गई, जिसमें पुलिस एवं एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई, ताकि दौड़ के दौरान प्रतिभागियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। आयोजन सचिव डॉ कुलदीप ढाका के नेतृत्व में कॉस कन्ट्री का शुभांरभ किया गया।
पुरुष वर्ग की टीम चौम्पियनशिप में श्रीमती इन्द्रमणी मंडेलिया शिक्षा निकेतन, पिलानी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब हासिल किया, जबकि चिड़ाया कॉलेज उपविजेता रहा। महिला वर्ग में क्रैबज पीजी महाविद्यालय, कांवट ने चौम्पियनशिप अपने नाम की और एस.बी.एन. पीजी महाविद्यालय, श्रीमाधोपुर उपविजेता रहा। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान कपिल कुमावत (अजीतगढ़ पीजी कॉलेज, अजीतगढ़) ने प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर सीताराम (श्रीमती इन्द्रमणी मंडेलिया शिक्षा निकेतन, पिलानी) और तीसरे स्थान पर लोकेश कुमार (राजकीय कला महाविद्यालय, सीकर) रहे। महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर मंजू चौधरी (न्यू राजस्थान महाविद्यालय, झुंझुनू) रही, दूसरे स्थान पर मोनिका (श्रीमती इन्द्रमणी मंडेलिया शिक्षा निकेतन, पिलानी) और तीसरे स्थान पर कनक यादव (कुँबज पीजी महाविद्यालय, कांवट) ने स्थान प्राप्त किया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कमला मोदी राजकीय महिला महाविद्यालय, नीम का थाना की प्राचार्य प्रो. मंजू वर्मा ने भाग लिया। उन्होंने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह का आरंभ किया और अपने संबोधन में खेल के महत्व एवं उसके शारीरिक और मानसिक लाभों पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय महिला महाविद्यालय, झुन्झुनू के प्राचार्य प्रो. रामकुमार सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए।
प्राचार्य प्रो. अनिता झाझड़िया ने अपने स्वागत भाषण में खेलों के महत्व पर जोर देते हुए विद्यार्थियों को खेल के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करते हैं बल्कि मानसिक विकास, अनुशासन एवं आत्म-विश्वास को भी बढ़ाया देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खेल हमें टीम भावना, अनुशासन और सहयोग की सीख देते हैं, जो हमारे व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होते हैं।
कार्यक्रम का संचालन सुमन सैनी ने किया, जिन्होंने टीम भावना का महत्व समझाते हुए कहा कि एक सच्चा खिलाड़ी वही होता है जो अपनी टीम के साथ सामंजस्य बनाकर खेलता है और पूरी टीम की सफलता में योगदान देता है। उन्होंने विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक, चेयरमेन नोमिनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुढ़ा (एम्बुलेंस सेवा) और पुलिस प्रशासन का आयोजन में दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment