फोटो :फाइल फोटो
नीमकाथाना , 06 नवंबर 2024
नीमकथाना में रोलर स्केटिंग खेल का संचालन करने के लिए जिम्मेदारी दी गई है । ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त राजस्थान रोलर खेल संघ के सचिव मिज़ान हफ़ीज़ अहमद द्वारा हेमेश सेन की जिला समन्वयक के रूप में नियुक्ति की गई ।
मिज़ान हफ़ीज़ बताया कि नीमकथाना के खेल जगत में हेमेश पुरानाबास ने हमेशा से ही खेलों बढ़ाया है तथा खेलों को आगे बढ़ाने में अपना तन मन धन से सहयोग दिया है । उन्होंने कहा हमे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि हेमेश नीमकाथाना जिले में रोलर स्केटिंग को आगे बढ़ाएंगे ।
हेमेश को जिला समन्वयक की जिम्मेदारी मिलने पर लोगों में खुशी है एवं खिलाड़ियों में उत्साह की लहर देखने को मिली । जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पूनम सिंह शेखावत एवं रोलर स्केटिंग खेल से जुड़ी हस्तियों ने फोन पर बधाई दी ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment