खेल से जुड़े लोगो ने दी बधाई : हेमेश सेन पुरानाबास बने नीमकाथाना रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिला समन्वयक

फोटो  :फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 06 नवंबर 2024

नीमकथाना में रोलर स्केटिंग खेल का संचालन करने के लिए जिम्मेदारी दी गई है ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त राजस्थान रोलर खेल संघ के सचिव मिज़ान हफ़ीज़ अहमद द्वारा हेमेश सेन की जिला समन्वयक के रूप में नियुक्ति की गई

मिज़ान हफ़ीज़ बताया कि नीमकथाना के खेल जगत में हेमेश पुरानाबास ने हमेशा से ही खेलों बढ़ाया है तथा खेलों को आगे बढ़ाने में अपना तन मन धन से सहयोग दिया है । उन्होंने कहा हमे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि हेमेश नीमकाथाना जिले में रोलर स्केटिंग को आगे बढ़ाएंगे

हेमेश को जिला समन्वयक की जिम्मेदारी मिलने पर लोगों में खुशी है एवं खिलाड़ियों में उत्साह की लहर देखने को मिली जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पूनम सिंह शेखावत एवं रोलर स्केटिंग खेल से जुड़ी हस्तियों ने फोन पर बधाई दी

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit