वीडियो न्यूज़ : भारती का यह तीसरा गोल्ड मैडल : नीमकाथाना जिले की भारती बिजारणिया ने हरियाणा में जीता कुश्ती में गोल्ड मेडल, राजस्थान का किया प्रतिनिधित्व

फोटो  :फाइल फोटो 

श्रीमाधोपुर , 21 नवंबर 2024         
रिपोर्ट : महेंद्र सिंह खोखर

कस्बे के महात्मा गाँधी पी.जी. कॉलेज की पूर्व छात्र और अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी पहलवान भारती बिजारणियां ने कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता है। कार्यालय प्रभारी कैलाश बिजारणिया ने बताया कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा  हरियाणा में राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भारती बिजारणिया ने 90  किलोग्राम भार में हरियाणा के खिलाडी को हराकर गोल्ड मेडल जीता है।

गोल्ड मेडल जीतने पर महाविद्यालय निदेशक मोहर सिंह खर्रा, प्राचार्य डॉ. वीरेंद्रसैनी, स्टाफ सदस्यों ने बधाई दी है। महाविद्यालय प्रांगण में जीत का जश्न मनाया गया।

भारती ने बताया कि यह उनका तीसरा गोल्ड मैडल है। प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 20 नवम्बर 2024 को हरियाणा में हुआ। जिसमें भारती बिजारणियां ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। भारती बिजारणियां इंद्रदेव एकेडमी रोहतक में पहलवान मंजीत नांदल के सानिध्य में अभ्यास कर रही है।

निदेशक मोहर सिंह खर्रा ने विधार्थियो और खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि भारती बिजारणिया  मालाकाली गाँव के गरीब किसान परिवार से है। भारती के पिता की मार्च 2021 में मजदूरी करते समय दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी । उसके बाद भारती ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से कुश्ती पर फोकस रखा और आज वह इस मुकाम पर पहुंची है। परिस्थिति कैसी भी हो मेहनत में कमी नहीं रखनी चाहिए।

वर्ष 2023 में अंतराष्ट्रीय स्तर पर रूस में आयोजित विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करके गोल्ड मेडल विजेता रही थी। महाविद्यालय की नियमित छात्रा रहते हुए 2017 से 2019 तक बीए प्रथम, द्वितीयव् तृतीय वर्ष में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर शेखावाटी विश्वविद्यालय में दबदबा कायम कर गोल्ड मेडल जीता था।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit