दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया , सीरीज में 1-0 की हासिल की बढ़त

फोटो  :फाइल फोटो 

पर्थ , 25 नवंबर 2024         
रिपोर्ट : स्पोर्ट्स टीम

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल बना ली । वही दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।

ऑप्टस स्टेडियम में सोमवार को मैच के चौथे दिन 534 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम दूसरी पारी में 238 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे पहले भारत ने 6 विकेट पर 487 रन पर दूसरी पारी घोषित कर दी थी। भारतीय टीम ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर सिमट गई थी।

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की यह पहली हार है। टीम ने इससे पहले 4 मैच खेले थे और सभी जीते थे। यह ऑस्ट्रेलिया में भारत की अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट जीत भी है

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए। ट्रैविस हेड (89) ने अर्धशतक लगाया। बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट चटके थे।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit