फोटो :फाइल फोटो
श्रीमाधोपुर , 27 नवंबर 2024
रिपोर्ट : महेंद्र सिंह खोखर
पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर के द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में कस्बे की महात्मा गाँधी पीजी कॉलेज ने सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज, झुन्झुनू को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
कोच रामसिंह जाट ने बताया कि यह प्रतियोगिता पोद्दार कॉलेज, नवलगढ़ के खेल मैदान में आयोजित हो रही है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज, झुन्झुनू 171 रन पर सिमट गई। टारगेट का पीछा करते हुए महात्मा गाँधी पीजी कॉलेज, श्रीमाधोपुर ने 19 ओवर में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।
बल्लेबाज उत्कर्ष सिंह ने इकतीस बॉल पर 12 छक्के और 3 चौके की मदद से शानदार नवासी (89) रन बनाये। वही लोकेन्द्र ने 24 रन और आकाश ने 21 रन बनाए। कुल मिलकर गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। शंकर ने तीन विकेट, निखिल और उत्कर्ष ने एक-एक विकेट चटकाया। टीम के विजयी होने पर निदेशक मोहर सिंह खर्रा, प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सैनी, कार्यालय प्रभारी कैलाश कुमार व स्टाफ सदस्यों ने टीम को बधाई दी।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment