जिला स्टेडियम में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता : नीमकाथाना केशरी का खिताब योगेश जमालपुर के नाम , आयुक्त - कलेक्टर ने विजेताओ को किया पुरुस्कृत

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 14 दिसम्बर 2024         
रिपोर्ट :  किशोर सिंह लोचिब

खेल स्टेडियम में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कई पहलवानों ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया। कलेक्टर शरद मेहरा और आयुक्त राजस्थान फाउंडेशन मनिषा अरोड़ा ने फाइनल कुश्ती मुकाबलों में विजेता रहे पहलवानों को पुरस्कार प्रदान किया।

नीमकाथाना केशरी का खिताब योगेश जमालपुर ने जीता, जबकि भोमराज गुर्जर हरजनपुरा द्वितीय और सचिन जमालपुर तृतीय स्थान पर रहे। कुमार का खिताब अनुज कालोटा ने जीता, वहीं भींवाराम भोजमेढ़ द्वितीय और विनीत कुमार गुर्जर तृतीय रहे। किशोर का खिताब लोकपाल गणेश्वर ने जीता, विजयकुमार सिरोही द्वितीय और विकास कुमार लील प्रीतमपुरी तृतीय रहे। बसंत का खिताब राकेश सोलंकी ने जीता, जबकि विजेश गणेश्वर द्वितीय और सचिन सैनी गणेश्वर तृतीय रहे।

महिला पहलवानों के मुकाबले में, केशरी का खिताब निशा सैनी गणेश्वर ने जीता, जबकि शांति कुड़ी झाड़ली द्वितीय रहीं। कुमारी का खिताब कोमल वर्मा गणेश्वर ने जीता, पूजा सैनी गणेश्वर द्वितीय रहीं। किशोरी का खिताब देवांशी जोशी छावनी नीमकाथाना ने जीता, जबकि दिव्या ढाणी गुमानसिंह द्वितीय और काव्यांशी पुराना बास तृतीय रहीं।

इस अवसर पर नीमकाथाना के खेल स्टेडियम में कुश्ती कोच सरिता चौधरी, कुश्ती संघ के अध्यक्ष प्रकाश चंद मल, नगर सचिव विकास पहलवान, इंटरनेशनल खिलाड़ी और शारीरिक शिक्षक गोपाल कृष्ण वर्मा, सियाराम सैनी, एस एस बी कोच नेतराम तेतरवाल, समाजसेवी शीशराम तेतरवाल, विक्रम सिंह, विकास सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit