फोटो : फाइल फोटो
झुंझुनू , 18 दिसम्बर 2024
रिपोर्ट : महेंद्र सिंह खोखर
जिले के नवलगढ़ की डूण्डलोद पब्लिक स्कूल झुंझुनूं की पूर्व छात्रा हैप्पी कुमारी का इण्डिया अण्डर-19 महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। जिसके बाद जिलेभर में हर्ष का माहौल है।
प्राचार्य सतबीर सिंहने बताया कि 2023 तक कक्षा नर्सरी से दसवीं तक इस स्कूल की विद्यार्थी रही हैप्पी कुमारी का इण्डिया अण्डर-19 महिला क्रिकेट टीम में चयन होना क्षेत्र एवं राज्य के लिए एक गौरवशाली पल है। हैप्पी कुमारी अब अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हो गई है।
उन्होंने बताया कि स्कूली दिनों में हैप्पी कुमारी सर्वश्रेष्ठ धावक होने के साथ शिक्षा में भी अव्वल थी। उसकी कड़ी मेहनत व खेल के प्रति जूनून देखने लायक था। इसी का परिणा परिणाम है कि आज वह शिखर पर पहुँच गई है।
उन्होंने बताया कि वह 15 दिसम्बर 2024 से शुरू हुए एशिया कप में भाग लेने के लिए मलेशिया गई है । हैप्पी कुमारी की इस अभूपूर्व उपलब्धि पर संस्था सचिव बीएल रणवां, ऑवर ऑल इन्चार्ज लीलावती सहित स्टाफ सदस्यों ने हैप्पी कुमारी को शुभकामनाएं व बधाई दी।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment