फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 21 दिसम्बर 2024
रिपोर्ट :किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना जिले की शूटर जिया जाखड़ ने 10 मीटर पिस्टल में गोल्ड पर निशाना लगाया है। जिया जाखड़ को गोल्ड पर निशाना दिल्ली में आयोजित 67 वीं नेशनल चैंपियनशिप 2024 में राजस्थान की टीम की तरफ से खेलते हुए लगाया ।
कोच मुकेश जाखड़ ने बताया कि जिया ने दिल्ली में आयोजित 67 वीं नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान की सीनियर टीम में खेलते हुए 10 मीटर पिस्टल केटेगरी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।
उन्होंने बताया कि जिया SMP School कैरवाली में 9th क्लास में स्टडी कर रही है, जो लक्ष्य शूटिंग रेंज नीमकाथाना में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। जिया का उमदा प्रदर्शन डिस्ट्रिक्ट लेवल से लेकर नेशनल चैंपियनशिप तक उसके लगातार अभ्यास की वजह से है।
वहीं जिया ने भी Hindustan Digital News ऐप से बात करते हुए अपनी इस उपलब्धि के लिए गुरुजनों और कोच अपने पिता को श्रेय दिया । उन्होंने सभी अभिभावकों से अपनी बेटियों को शिक्षा और खेल में अवसर देने की बात कही।
जिया जाखड़ की इस उपलब्धि के लिए नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने भी जिया सहित उनके गुरुजनों और परिवार को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में खेल को निरंतर बनाए रखने की कामना की है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment