वीडियो न्यूज़ : 3 बच्चे एक ही विद्यालय से : नीमकाथाना जिले के 4 बच्चो का नॅशनल के लिए सलेक्शन , भोपाल में खेलेंगे राजस्थान की टीम से

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना  , 25 दिसम्बर 2024         
रिपोर्ट :किशोर सिंह लोचिब 

नवगठित नीमकाथाना जिला उद्योग धंधो के साथ खेल प्रतिभाओ को आगे लाने में धीरे धीरे अग्रसर हो रहा है । हाल ही में नीमकाथाना की ही जिया जाखड ने राष्ट्रीय शूटिंग चेम्पियनशिप में गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया है । जिया जाखड का उमड़ा प्रदर्शन जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर उनके लगातार अभ्यास की वजह से है ।

अब प्रदेश की उदयपुर सिटी में स्कूल गेम की नैशनल टीम के लिए आयोजित सलेक्शन ट्रायल नीमकाथाना जिले के 4 बच्चों का  सलेक्शन हुआ । इसमें भी बड़ी बात ये है कि इसमें से 3 बच्चे एसएमपी स्कूल कैरवाली  के है । जिनमे गोरधनपुर कोटड़ा के कमल , दलेलपुरा की प्रियांशी ताखर और कुमाकाला पुरानाबास की जिया जाखड़ एसएमपी स्कूल से है ।

भोपाल में खेलेंगे :-
जिले के चारो बच्चे 1 जनवरी से 7 जनवरी तक भोपाल में आयोजित होने वाले स्कूल नैशनल गेम भाग लेंगे । चारो बच्चे राजस्थान की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी बच्चो को एसएमपी स्कूल कैरवाली की हेडमास्टर अनीता भास्कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है ।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit