फोटो : फाइल फोटो
खंडेला , 09 जनवरी 2025
रिपोर्ट : महेंद्र सिंह खोखर
उपखंड क्षेत्र के ग्राम पदमपुरा की सविता चौधरी ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी एसोसिएशन द्वारा आयोजित मल्लखंम्भ खेल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया हुआ ।
सविता चौधरी डॉक्टर के एन मोदी यूनिवर्सिटी निवाई की छात्रा है । सविता पड़ाई के साथ खेलकूद में सक्रिय होने और लगातार मेहनत के कारण पदक अपने नाम किया । LNCT यूनिवर्सिटी भोपाल में 5 जनवरी से 8 जनवरी तक प्रतियोगिता आयोजित हुई ।
सविता चौधरी के पदक जितने की सूचना मिलते ही पिता पप्पू राम कुड़ी ने गाँव मे मिठाई वितरित की है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment