गोदारा का भारतीय बीच सॉकर टीम में चयन : अमित थाइलैंड में होने वाले बीच सॉकर एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व

फोटो  : फाइल फोटो

सीकर , 15 मार्च 2025        
रिपोर्ट  : महेंद्र सिंह खोखर 

बिड़ोदी के खिलाड़ी अमित गोदारा का भारतीय बीच सॉकर (बीच फुटबॉल) टीम में चयन हुआ है। जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष बीएल मील व सचिव सुरेंद्र मील ने बताया कि अमित बीच सॉकर एशियन कप 2025 में भाग लेने वाली भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

पोरबंदर में चल रहे परीक्षण एवं तैयारी शिविर में भारतीय टीम के 12 खिलाड़ियों में अमित का चयन हुआ है। अमित राजस्थान पुलिस की फुटबॉल टीम के खिलाड़ी हैं। बीच सॉकर की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अमित ने राष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक 27 गोल किए थे। अमित के पिता जितेंद्र गोदारा भी फुटबॉल खिलाड़ी रहे हैं। जितेंद्र गोदारा फुटबॉल की संतोष ट्रॉफी में खेल चुके हैं।

भारतीय बीच सॉकर टीम इस बार 18 वर्ष बाद एशिया कप में हिस्सा ले रही है। थाइलैंड में जोमटियन बीच पर एरिना, पटाया में भारतीय टीम का पहला मैच थाइलैंड के साथ 20 मार्च को, कुवैत के साथ 22 मार्च को तथा 24 मार्च को लेबनान के साथ खेला जाएगा।

क्या है बीच सॉकर ?
यह खेल समुद्री बीच के रेतीले मैदान पर नंगे पैर फुटबॉल से खेला जाता है इसलिए इसे बीच सॉकर या बीच फुटबॉल कहते हैं। इसका आयताकार मैदान 35 से 37 मीटर लंबा व 26 से 28 मीटर चौड़ा होता है। प्रत्येक टीम में 12 खिलाड़ी होते है, लेकिन मैच के दौरान पांच खिलाड़ी ही मैदान में खेलते हैं। खेल 36 मिनट तक चलता है। जिसमें 12- 12 मिनट की तीन अवधि होती हैं। मैच के दौरान खिलाड़ियों का स्थानापन्न असीमित होता है।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit