अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी का स्वागत : थाइलैंड में बीच सॉकर एशिया कप में भारतीय टीम में खेलकर पहली बार गांव आने पर भव्य स्वागत

फोटो  : फाइल फोटो

सीकर , 27 मार्च 2025        
रिपोर्ट  : महेंद्र सिंह खोखर

बिड़ोदी बड़ी गांव के अंतर्राष्ट्रीय बीच सॉकर खिलाड़ी अमित गोदारा का एशिया कप खेलकर पहली बार गांव आने पर कई जगह जोरदार स्वागत किया गया। अमित ने पटाया थाइलैंड के एरिना बीच पर 20 से 24 मार्च तक बीच सॉकर एशिया कप के मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है।

अज दोपहर बाद सीकर में झुंझुनूं बाईपास पर  शहरवासियों व जिला फुटबॉल संघ द्वारा स्वागत किया गया। सीकर से बिड़ोदी जाते समय रास्ते में दादिया टोल बूथ पर गोठडा भूकरान फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों व ग्रामवासियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। दादिया स्टेंड पर जेरठी की फुटबॉल टीम की तरफ से शानदार अभिनंदन किया गया। 

झुंझुनूं सीमा से पहले कोलीड़ा मोड़ स्टेंड पर कोलीड़ा के फुटबॉल खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों की ओर से शानदार स्वागत किया गया। राष्ट्रध्वज लिए खेलप्रेमियों ने अमित को फूलमालाएं पहनाई। 

जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष बी एल मील,  सचिव सुरेंद्र मील, उपाध्यक्ष प्रकाश जांगिड़ व कोलीड़ा टीम के प्रशिक्षक राष्ट्रीय खिलाड़ी मांगीलाल रेप्सवाल ने अमित को साफा पहनाकर अभिनंदन किया। 

इस दौरान फुटबॉल संघ सचिव सुरेंद्र मील, राष्ट्रीय खिलाड़ी मांगीलाल रेप्सवाल, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कानसुजिया, शारीरिक शिक्षक मोहर सिंह मील, राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रियंका चौधरी, तनीशा मील, फरहान गौरी, राजकमल जाखड़, रामनिवास बिड़ोदी, विजेंद्र कजला, विद्याधर भूकर, खिलाड़ी रवि डमोलिया, प्रिया चौधरी, सानिया बानो, अजय कुमार, आसिफ, अशोक मील, मुकेश मील, रमेश सोनी, मुकेश मीणा सहित अनेक खिलाड़ी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit