फोटो : फाइल फोटो
लीड्स, 21 जून 2025
रिपोर्ट : स्पोर्ट्स डेस्क
भारतीय टीम ने तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत शुरुआत की है। पहले टेस्ट का दुसरे दिन का खेल आज यानि शनिवार को दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। अब तक के खेल में भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर 359 रन बनाए है ।
पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने 101 रन और केएल राहुल 41 रन का योगदान दिया । अपना डेब्यू मैच खेल रहे साई सुदर्शन शून्य रन बनाकर पवेलियन लौट गए । इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 2 विकेट लिए। ब्रायडन कार्स को एक विकेट मिला।
कप्तान गिल का शतक :-
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान शुभमन गिल 127 और ऋषभ पंत 65 रन बनाए । गील ने पहले मैच में लाल गेंद से विदेशी धरती पर अपना पहला शतक जड़ा। दोनों खिलाड़ी खुद के रनों को बढ़ाने के साथ टीम का स्कोर भी बढ़ाएंगे ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment