पहले टेस्ट में भारत मजबूत : भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर 359 रन बनाए, कप्तान गिल 127 और ऋषभ पंत 65 रन बनाए

फोटो  : फाइल फोटो 

लीड्स, 21 जून 2025        
रिपोर्ट  : स्पोर्ट्स डेस्क  

भारतीय टीम ने तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत शुरुआत की है। पहले टेस्ट का दुसरे दिन का खेल आज यानि शनिवार को दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। अब तक के खेल में भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर 359 रन बनाए है ।

पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने 101 रन और केएल राहुल 41 रन का योगदान दिया । अपना डेब्यू मैच खेल रहे साई सुदर्शन शून्य रन बनाकर पवेलियन लौट गए । इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 2 विकेट लिए। ब्रायडन कार्स को एक विकेट मिला।

कप्तान गिल का शतक :-

पहले दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान शुभमन गिल 127 और ऋषभ पंत 65 रन बनाए । गील ने पहले मैच में लाल गेंद से विदेशी धरती पर अपना पहला शतक जड़ा। दोनों खिलाड़ी खुद के रनों को बढ़ाने के साथ टीम का स्कोर भी बढ़ाएंगे

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit