फोटो : फाइल फोटो
लन्दन , 30 जुलाई 2025
रिपोर्ट : स्पोर्ट्स डेस्क
इंडिया चैंपियन ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया है । यह मुकाबला 31 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाना है। रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन प्लेयर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से दूसरी बार इनकार कर दिया है।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत-पाकिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल मैच नहीं होगा। इंडिया चैंपियन के सेमीफाइनल खेलने से इंकार का मतलब है कि पाकिस्तान चैंपियन फाइनल में पहुंचेगी।
बुधवार को थोड़ी देर पहले लीग की स्पॉन्सर कंपनी ने सेमीफाइनल से हटने का ऐलान किया था। स्पॉन्सर कंपनी के ईजमाई ट्रिप के को-फाउंडर ने X पोस्ट में लिखा था- 'आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते।'
इससे पहले, भारतीय खिलाड़ियों और लीग की स्पॉन्सर कंपनी की कड़ी आपत्तियों के बाद, दोनों देशों के बीच लीग चरण का खेल आधिकारिक तौर पर रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद सुरेश रैना और शिखर धवन सहित पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने सार्वजनिक घोषणा की थी, जिन्होंने कहा था कि वे मैच में भाग नहीं लेंगे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment