ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को हराया : भारत की ओवल टेस्ट में जीत के साथ 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी भी 2-2 से बराबर

फोटो  : फाइल फोटो 

लंदन, 04 अगस्त 2025
रिपोर्ट  : स्पोर्ट्स डेस्क 

भारत ने पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराकर 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी भी 2-2 से बराबर करा ली। भारत ने द ओवल टेस्ट के आखिरी दिन 4 विकेट लेकर 6 रन से मैच जीत लिया। जिसमे मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट चटके ।

द ओवल टेस्ट में पहली पारी में भारत ने 224 और इंग्लैंड ने 247 रन बनाए। 23 रन से पिछड़ने के बाद भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बनाए और इंग्लैंड को 374 रन का टारगेट दिया ।जिसके जवाब में इंग्लेंड ने 367 रन बनाए ।

बता दे कि सीरीज का दूसरा और पांचवां टेस्ट भारत ने जीता, पहला और तीसरा टेस्ट इंग्लैंड के नाम रहा। वहीं चौथे टेस्ट ड्रॉ हुआ।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक सीरीज में 9 बैट्समेन ने 400 रन का आंकड़ा पार किया है। मौजूदा सीरीज में भारत के 5 और इंग्लैंड के 4 बैटर्स ने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं।

टेस्ट इतिहास में यह दूसरी सीरीज है, जिसमें 7 हजार से ज्यादा रन बने हैं। इससे पहले 1993 की एशेज सीरीज में 7221 रन बने थे। उस सीरीज में 6 मैच खेले गए थे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 935814755

Related News

Leave a Comment

Submit