वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में इंटरनेशनल कांस्य पदक विजेता का स्वागत : इंटरनेशनल कांस्य पदक विजेता कोमल वर्मा का विजजी जुलूस निकाल कर किया सम्मान, अब ओलम्पिक लक्ष्य

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 04 अगस्त 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना के गणेश्वर की पहलवान कोमल वर्मा ने ग्रीस की  राजस्थानी एथेंस में आयोजित अंडर- 17 इंटरनेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त किया ।

इस उपलक्ष में सोमवार को पहलवान कोमल वर्मा एवं कोच अनिल सिंह तंवर का मेघवंश जागृति संस्थान के तत्वावधान में नीमकाथाना शहर से सरजी अखाड़ा गणेश्वर तक विजयी जुलूस निकाला गया।
Image
विजयी जुलुस पर विभिन्न जगह पर अनेक सामाजिक , व्यापारिक संगठनो और लोगो ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया । गणेश्वर स्थित सरजी अखाड़े में भी कोमल वर्मा ,  कोच सहित परिवार का सम्मान किया गया । साथ ही लड़ू वितरित कर इस अंतराष्ट्रीय उपलब्धि का जश्न मनाया गया।
Image
मेघवंश संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रणजीत मेहरानिया ने बताया कि मेघवंश संस्थान की पहल पर कोमल को करीब 2 लाख 25 हजार रुपयो की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा चूकि है । साथ ही कोमल  2028 के ओलंपिक खेलो पर अपना ध्यान केंद्रित कर सके, इसके लिए मेघवंश संस्थान ने कोमल वर्मा को गोद ले लिया है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 935814755

Related News

Leave a Comment

Submit