फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 05 अगस्त 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा आयोजित वॉलीबॉल क्लस्टर टूर्नामेंट में नीमकाथाना की गुढ़ा पब्लिक स्कूल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता की ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता झुंझुनूं के बुहाना की राव घीसा राम पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुई, जिसमें कुल 65 टीमों ने भाग लिया।
गुढ़ा पब्लिक स्कूल की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार और संघर्षपूर्ण खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले तक का सफर तय किया। सभी खिलाड़ियों को सिल्वर मेडल प्रदान किए गए । वहीं टीम को उपविजेता ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर गुढ़ा एजुकेशन हब के चेयरमैन संपत बेनीवाल, डायरेक्टर के. सत्येन्द्र, प्रिंसिपल डॉ. पी. के. भाटी, प्रशासक अजय धायल, वॉलीबॉल कोच दिलीप सिंह सहित समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया तथा खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर चेयरमैन संपत बेनीवाल ने कहा, "छात्रों ने अनुशासन, टीम भावना और कड़ी मेहनत का परिचय दिया है, जो प्रशंसनीय है। यह उपलब्धि गुढ़ा एजुकेशन हब के खेल कौशल एवं प्रोत्साहन की प्रतिबिंब है।"
उन्होंने कहा कि गुढ़ा पब्लिक स्कूल आने वाले समय में भी खेल, शिक्षा एवं नैतिक मूल्यों के क्षेत्र में छात्रों को उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करता रहेगा।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 935814755
Leave a Comment