फोटो : फाइल फोटो
दुबई , 11 सितंबर 2025
रिपोर्ट : स्पोर्ट्स डेस्क
एशिया कप की डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम ने अपने अभियान का शानदार आगाज किया। भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में खेले गए ग्रुप-ए के मैच में यूएई को 9 विकेट से हरा दिया ।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार को भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई टीम 13.1 ओवर में 57 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम ने आखिरी 8 विकेट 11 रन बनाने में गंवा दिए। जिसमे ओपनर आलिशान शराफु ने 22 और कप्तान मोहम्मद वसीम ने 19 रन बनाए।
भारत के लिए मैच के हीरो कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने रहे, जिन्होंने क्रमश: 4 और 3 विकेट हासिल किए। कुलदीप प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। अभिषेक शर्मा 30 रन बनाकर आउट हुए। जबकि शुभमन गिल 20 रन पर नाबाद लौटे।
बता दे कि पारी में गेंद बाकी रहते हुए यह भारत की सबसे बड़ी जीत रही। टीम इंडिया ने UAE के खिलाफ दुबई में 27 गेंद (4.3 ओवर) में ही टारगेट हासिल कर लिया, यानी 93 गेंदें बाकी रह गईं। इससे पहले 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ दुबई में ही भारत 81 गेंद बाकी रहते जीत गया था।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment