वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ : खेल स्टेडियम मे हुआ प्रतियोगिता का शुभारम्भ, प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 19 सितंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में शुक्रवार को खेल स्टेडियम मे ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता प्रमोद बाजोर रहे ।  ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद शर्मा और ए सी बी ई ओ राजेश कुमार ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर खिलाडी वंशिका ने सभी खिलाडियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी । सभी खिलाडियों और आए हुए अतिथियों ने तालियों के साथ बालिकाओ की हौसलाअफजाई की ।

मार्च पास्ट के बाद सी बी ई ओ विनोद कुमार शर्मा ने संबोधित किया ।  शर्मा ने खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए बच्चों को मोबाइल से दूर रह कर खेल खेलने की प्रेरणा दी। खेल भी खेल की भावना से खेलने की प्रेरणा दी ।

कार्यक्रम मे भामाशाहों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम मे संयोजक मान सिंह मीना, इंद्राज सैनी, बहादुर मल जाट, झाबर मल, कैलाश मीना ,सुमित्रा, मंजु आदि  शारीरिक शिक्षक , टीम प्रभारी उपस्थित रहे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit