एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया : भारत ने 5 विकेट से जीता फाइनल मैच, एशिया कप में नौंवी बार ट्रॉफी अपने नाम, बिना ट्रॉफी के ही किया सेलिब्रेट

फोटो  : फाइल फोटो 

दुबई , 29 सितंबर 2025
रिपोर्ट  : स्पोर्ट्स डेस्क 

एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया इसके साथ भारत ने नौंवी बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की । हालंकि भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के ही जीत का यह जश्न सेलिब्रेट किया । क्योंकि भारतीय खिलाडियों ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद टीम ने बिना ट्रॉफी के सेलिब्रेशन किया।

प्रेजेंटेशन के दौरान साइमन डूल ने कहा, मुझे एशियन क्रिकेट काउंसिल से बताया गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम आज अपनी पुरस्कार नहीं लेगी। इसलिए पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन यहीं समाप्त होता है।

पहले बेटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट होकर भारत को 147 का टारगेट दिया। जवाब में भारत ने 19 ओवर में 147/5 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।

भारत की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। अभिषेक शर्मा 5 रन बनाकर जल्दी आउट हुए। सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शुभमन गिल भी कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद तिलक वर्मा ने संजू सैमसन और फिर शिवम दुबे के साथ पारी को संभाला। दुबे ने गेंद से भी योगदान दिया क्योंकि हार्दिक पांड्या इस मैच में नहीं खेले।

चौके से जीत :-

जब 6 गेंदों में 9 रन की ज़रूरत थी, तब दुबे आउट हो गए। लेकिन रिंकू सिंह ने आते ही चौका मारा और अगले ओवर में भारत को जीत दिला दी।

पूरे टूर्नामेंट टीम से बाहर रहने वाले रिंकू सिंह को हार्दिक पंड्या की चोट के कारण फाइनल में खेलने का मौका मिला। उन्होंने इस मौके को पूरी तरह भुनाया। रिंकू की बैटिंग तब आई जब भारत को आखिरी 6 बॉल पर 10 रन की जरूरत थी। हारिस रऊफ की चौथी गेंद पर रिंकू ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से चौका मारकर भारत को खिताब दिला दिया।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit