फोटो : फाइल फोटो
अहमदाबाद , 04 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
भारत ने अहमदाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज को 1 पारी और 140 रनों से हरा दिया । इसके साथ ही भारत ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है । दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर में भारतीय टीम का दबदबा कायम है। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में पिछले 5 टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज को एक पारी से हार का सामना करना पड़ा है। ये सिलसिला 2013 में कोलकाता से शुरू हुआ और अब अहमदाबाद में भी टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का वही हाल किया।
मुकाबला तीसरे दिन टी-ब्रेक से पहले ही खत्म हो गया। अहमदाबाद में पहला टेस्ट 217.2 ओवर में ही समाप्त हो गया। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी शनिवार को 45.1 ओवर में महज 146 रन के स्कोर पर सिमट गई। रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके। एक विकेट वॉशिंगटन सुंदर को मिला।
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी 448/5 के स्कोर पर घोषित कर दी। यानी भारतीय टीम ने मैच के तीसरे दिन बिल्कुल बैटिंग नहीं की। वेस्टइंडीज को पारी की हार से बचने के लिए 287 रनों की जरूरत थी। उसकी पहली पारी 162 रन पर ऑलआउट हुई थी।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment