सरकारी स्कूल के छात्र का ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, घसीपुरा के छात्र अरुण नाथ ने कुश्ती प्रतियोगिता में जीता ब्रॉन्ज मेडल

फोटो  : फाइल फोटो 

खंडेला , 05 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट  : महेंद्र सिंह खोखर 

उपखंड के कांवट कस्बे के नजदीकी ग्राम घसीपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र अरुण नाथ ने 69वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

विद्यालय के छात्र अरूण ने 17 वर्षीय आयु वर्ग में ग्रिको रोमन कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया है। छात्र अरुण के कांस्य पदक प्राप्त करने पर विद्यालय सहित ग्राम और क्षेत्र मे हर्ष का माहौल है ।

विद्यालय के शारीरिक शिक्षक झाबरसिंह सामोता ने बताया कि छात्र ने अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्र सुबह व शाम को रामस्वरूप के नेतृत्व में अखाड़े में प्रेक्टिस करके इस मुकाम को हासिल किया है। प्रधानाचार्य सहित विद्यालय स्टाफ ने छात्र को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558 

Related News

Leave a Comment

Submit