ICC महिला विश्व कप 2025 :भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराया, क्रांति गौड़ चुनी गई प्लेयर ऑफ द मैच

फोटो  : फाइल फोटो 

कोलंबो , 06 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट  : स्पोर्ट्स डेस्क 

श्रीलंका में खेले जा रहे ICC महिला विश्व कप 2025 में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान की महिला टीम को 88 रनों से हरा दिया । मैच में युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई। उन्होंने 20 रन देकर 3 झटके हैं। क्रांति ने सदफ शमास (6 रन), आलिया रियाज (2 रन) और नतालिया परवेज (33 रन) को पवेलियन भेजा।

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम 50 ओवर में 247 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन बनाकर सिमट गई। सिदरा अमीन ने 81 रन बनाए। भारत की ओर से क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट झटके। स्नेह राणा को 2 विकेट मिले।

Indian women\'s cricket players in blue uniforms with orange accents, wearing jerseys with names like "HARMAN" and "REDDY" on the back, standing on a grassy field. They are shaking hands or celebrating together, with a stadium and yellow seats visible in the background. The players are wearing sports shoes and have their hair tied back.

नही मिलाया हाथ :-

टॉस के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया। इससे पहले मेंस एशिया कप में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था।भारतीय टीम ने PCB चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भी इनकार कर दिया था। टीम को चैंपियन बनने के बाद भी बिना ट्रॉफी के लौटना पड़ा।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit