वीडियो न्यूज़ : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सीकर का दबदबा : राइफल शूटिंग अंडर 14 इयर प्रतियोगिता में सीकर के तीन खिलाडियों के मेडल, 5 खिलाडियों का राष्ट्रीय कैंप के लिए चयन

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 06 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग अंडर 14 इयर प्रतियोगिता में सीकर जिले का दबदबा रहा । प्रतियोगिता में सीकर की टीम सेकंड रनर - अप रही।  जिले के खिलाड़ियों ने 3 मेडल अपने नाम किये । इसमें नीमकाथाना के खिलाड़ियों ने भी मेडल प्राप्त किए है । खिलाड़ी कमल है SMP स्कूल का छात्र, SMP के दो छात्रों के प्राप्त किए ।

दल प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान, जोगिंदर सिंह शेखावत और छात्रा दल प्रभारी अल्कारानी व रेखा गुप्ता के निर्देशन में सीकर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 मेडल अपने नाम किए।
जिसमें पिस्टल मे कमल ने सिल्वर मेडल,  ओपन साइट राइफल में हेनिल ताखर ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया । वही छात्रा वर्ग मे पायल कंवर ने पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर जिला और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया ।

सीकर की टीम के शानदार खेल की सभी ने सरहना की । इसी की बदोलत राष्ट्रीय स्तर के कैंप में 5 खिलाड़ियों का चयन हुआ है

नीमकाथाना  के खिलाडियों का प्रदर्शन :-
राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में नीमकाथाना के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।  अंडर 14  राइफल शूटिंग पिस्टल बॉयज में राज्य स्तर पर नीमकाथाना की एसएमपी स्कूल कैरवाली के  कमल पुत्र रणवीर गोरधनपुरा ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया ।

राज्य स्तर पर नीमकाथाना की पहली स्कूल जिसके बच्चों ने दो दो खेलो में राज्य स्तर पर मेडल  प्राप्त किया है । बच्चों की इस शानदार उपलब्धि पर SMP स्कूल कैरवाली परिवार ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit