फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 11 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना मे शनिवार को 69 वीं जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन समारोह पीएम श्री गजानन्द मोदी विद्यालय नीमकाथाना के खेल मैदान पर सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दौलतराम गोयल रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जयप्रकाश रामा ने की ।
मुख्य अतिथि दोलतराम गोयल ने कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। बच्चों को खेलो में बढ चढ कर भाग लेना चाहिए। बच्चों को मोबाईल दुनिया से बाहर खेल मैदानों में लाना अति आवश्यक है।
आयोजक प्रभारी प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार यादव ने अतिथियों का स्वागत सम्मान कर कहा कि जीत हार खेल के पहलु है, जीतने वालों को और अच्छा प्रयास करना तथा हारने वालों को सबक लेना चाहिए।
17 एवं 19 वर्षीय छात्रा वर्ग एथेलेटिक्स के विजेता - उप विजेता खिलाडियों को गोल्ड, सिल्वर मेडल और बोन्ज मेडल से सम्मानित किया। प्रतियोगिता में क्षेत्र की 12 स्कूलों के कुल 688 खिलाडियों ने 34 गतिविधियों में भाग लिया।
जिला चयन समिति प्रभारी महेश नेहरा ने बताया 19 वर्षीय चैम्पियनशीप बलारा ने जीती , 17 वर्षीय प्रिंस, 19 वर्षीय बेस्ट प्लेयर दिव्या, पिस सैनिक एकेडमी सीकर , 17 वर्षीय बेस्ट एथलेटिक इशिका चौहान रही। कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर शर्मा एवं महेश चन्द शर्मा ने किया।
समारोह में आसिफ खान, रोहिताश मीणा, निर्मल यादव, स्वासिंह, स्नेहलता, संगीता, रखीता राजेश गुर्जर, शिष्टक नेता बाबूल बहादुर भूल जाट, डॉ. प्रेम प्रकाश सैनी, रणवीर सिंह, सुमित्रा सिंह, पारसमणि, डॉ. मुकेश शर्मा, बाबूलाल गुर्जर, नरेंद्र यादव, ओमप्रकाश साहू, रामानंद शर्मा सहित कई टीम प्रभारी, अभिभावक और खिलाड़ियों मौजुद रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment