फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 12 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना के सेठ नंद किशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय में महिला कबड्डी टीम का स्वागत किया गया। टीम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा दांतारामगढ़ में आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताब जीता था।
प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार वर्मा ने इस उपलब्धि के लिए टीम को बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक खेल गतिविधियों में भाग लेने और कड़ी मेहनत से लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
खेल सचिव प्रो. जुगल किशोर बाजिया ने बताया कि यह सफलता छात्राओं की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। इस टीम से चयनित खिलाड़ी अंतरविश्वविद्यालय टीम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment