ICC महिला विश्व कप 2025 : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, तीसरी बार टीम पहुंची फाइनल में, हरमनप्रीत - जेमिना ने वर्ल्ड कप में बेस्ट पार्टनरशिप की

फोटो  : फाइल फोटो 

मुंबई, 31 अक्टूबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुँच गई । भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी है भारत ने 339 रन का टारगेट 48.3 ओवर में हासिल कर लिया। जेमिमा रॉड्रिग्ज वर्ल्ड कप नॉकआउट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी भारतीय बनीं। उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी की।

भारतीय टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है । टीम इससे पहले 2005 और 2017 में रनर-अप रही थी। भारत को 2005 में ऑस्ट्रेलिया और 2017 में इंग्लैंड ने हराया था। जिसके बाद अब 2025 के फाइनल में पहुंची है

सबसे बड़ा रन चेज:-

महिला वनडे में भारत ने सबसे बड़ा रन चेज कर लिया। टीम ने 339 रन के टारगेट को 48.3 ओवर में बनाकर ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इसी वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ लीग मैच में 330 रन का टारगेट चेज किया था।

मेंस और विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में यह पहली बार हुआ है, जब किसी टीम ने 300 से ज्यादा रन का टारगेट चेज कर जीत हासिल की। इससे पहले सबसे बड़ा सफल चेज 2015 मेंस वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हुआ था। न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 298 रन का लक्ष्य हासिल किया था।

जेमिमा-हरमन ने की सबसे बड़ी साझेदारी:-

जेमिमा रॉड्रिग्ज और हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए 167 रन की पार्टनरशिप की। यह विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट इतिहास में भारत के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड रहा। इससे पहले 2017 में हरमन और दीप्ति शर्मा ने 137 रन जोड़े थे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit