भारतीय विमेंस टीम पहली बार बनी वर्ल्ड चैम्पियन : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार वनडे विश्व कप का खिताब जीता

फोटो  : फाइल फोटो 

मुंबई , 03 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : स्पोर्ट्स डेस्क 

भारतीय महिला टीम ने रविवार को ICC महिला विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार वनडे विश्व कप का खिताब जीत लिया । मैच में 87 रन बनाने के साथ ही 2 अहम विकेट लेने वालीं 21 साल की शेफाली वर्मा प्लयेर ऑफ द फाइनल रहीं।

फाइनल में जीत के बाद ICC अध्यक्ष जय शाह ने भारत की पहली महिला विश्व कप जीत के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को ICC महिला विश्व कप ट्रॉफी सौंपी। टीम इंडिया ने ICC महिला विश्व कप में अपनी जीत का जोरदार जश्न मनाया।

पहली इमेज में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर नीली जर्सी और मेडल पहने मुस्कुराती हुई खड़ी है जबकि जय शाह सूट में ट्रॉफी पकड़े उसके बगल में खड़े हैं स्टेडियम में पीले बैकग्राउंड और आग के प्रभाव के साथ। दूसरी इमेज में वे ट्रॉफी पकड़े स्टेज पर खड़े हैं बैकग्राउंड में महिला आईसीसी क्रिकेट विश्व कप इंडिया 2025 का बैनर और स्टैंड्स दिख रहे हैं। तीसरी इमेज में हरमनप्रीत कौर हाथ बढ़ाए खड़ी है जय शाह ट्रॉफी देते हुए बैकग्राउंड में समान बैनर। चौथी इमेज में हरमनप्रीत कौर जंपिंग पोज में है जय शाह ट्रॉफी पकड़े स्टेज पर बैनर और भारतीय ध्वज के साथ।

भारत ने 299 का लक्ष्य दिया :-

DY पाटील स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने बॉलिंग चुनी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। जिसमे शेफाली ने 87, दीप्ति शर्मा ने 58, स्मृति मंधाना ने 45 और ऋचा घोष ने 34 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका से आयाबोंगा खाका ने 3 विकेट लिए।

अफ्रीका टीम 246 रन पर सिमटी :-

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने लगातार दूसरा शतक लगाया, लेकिन टीम को जीत दिलाने से पहले ही आउट हो गईं। भारत से पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर शेफाली वर्मा ने 2 विकेट लेकर मैच पलटा। वहीं दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट लेकर टीम को जीत दिला दी। दीप्ति प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गईं।

लगातार तीसरा ICC फाइनल हारने के बाद साउथ अफ्रीका विमेंस टीम की प्लेयर्स निराश हो गईं।

1973 में महिला विश्वकप की शुरुआत :-

महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 52 साल पहले 1973 में हुई थी। तब भारत ने हिस्सा नहीं लिया था। 1978 में इंडिया विमेंस ने डायना एडल्जी की कप्तानी में पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। तब से टीम को पहला टाइटल जीतने में 47 साल लग गए।

2005 में टीम इंडिया पहली बार फाइनल में पहुंची, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार गई। 2017 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ही सेमीफाइनल हराकर फाइनल में एंट्री की, लेकिन इंग्लैंड ने फाइनल हरा दिया। 2025 में टीम ने फिर एक बार ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल हराया, लेकिन इस बार फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी जीत ही ली।

पहली इमेज में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर नीली जर्सी और मेडल पहने मुस्कुराती हुई खड़ी है जबकि जय शाह सूट में ट्रॉफी पकड़े उसके बगल में खड़े हैं स्टेडियम में पीले बैकग्राउंड और आग के प्रभाव के साथ। दूसरी इमेज में वे ट्रॉफी पकड़े स्टेज पर खड़े हैं बैकग्राउंड में महिला आईसीसी क्रिकेट विश्व कप इंडिया 2025 का बैनर और स्टैंड्स दिख रहे हैं। तीसरी इमेज में हरमनप्रीत कौर हाथ बढ़ाए खड़ी है जय शाह ट्रॉफी देते हुए बैकग्राउंड में समान बैनर। चौथी इमेज में हरमनप्रीत कौर जंपिंग पोज में है जय शाह ट्रॉफी पकड़े स्टेज पर बैनर और भारतीय ध्वज के साथ।

महिला टीम की पहली ICC ट्रॉफी:-

भारत महिला सीनियर टीम की यह किसी भी फॉर्मेट में पहली ICC ट्रॉफी रही। टीम एक बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी हार चुकी है। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में 25 साल बाद नई टीम चैंपियन बनी। 2000 में आखिरी बार न्यूजीलैंड ने खिताब जीता था। इनके अलावा 7 बार ऑस्ट्रेलिया और 4 बार इंग्लैंड ही चैंपियन बनी।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit