फोटो : फाइल फोटो
जयपुर , 15 नवंबर 2025
रिपोर्ट : स्पोर्ट्स डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग के अगले साल खेले जाने वाले 19वें सीजन में सभी टीमों में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसमें पिछले काफी दिनों से रवींद्र जडेजा के चेन्नई सुपर किंग्स से राजस्थान रॉयल्स में जाने की चर्चा जहां हो रही थी तो वहीं संजू सैमसन के सीएसके की टीम में। अब उस पर मुहर लग गई है ।
रविन्द्र जडेजा और सैम कुरैन राजस्थान रॉयल्स में शामिल होंगे। दोनों प्लेयर्स अब रॉयल्स का हिस्सा होंगे। वही संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन गए हैं।
राजस्थान रॉयल्स मेरा पहला घर :- जडेजा
रवींद्र जडेजा जिन्होंने आईपीएल में अपना डेब्यू राजस्थान रॉयल्स की टीम से ही किया था, जिसके बाद साल 2012 के आईपीएल सीजन में जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनने के बाद से अब तक उन्हीं के लिए खेलते हुए दिखाई दिए हैं। अब फिर अपनी पहली टीम में वापसी पर जडेजा ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स उनका पहला घर है। वापसी उनके लिए बेहद भावुक पल है।
उधर 11 साल तक राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे संजू सैमसन अब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा होंगे। रॉयल्स ने उन्हें विदाई देते हुए कहा कि संजू ने फ्रेंचाइजी की संस्कृति और पहचान को नई ऊंचाई दी है।
मनोज बडाले और संगकारा ने कहा कि संजू ने टीम को सिर्फ अपनी प्रतिभा से नहीं, बल्कि अपने शांत नेतृत्व और ईमानदारी से भी मजबूत किया।
राजस्थान रॉयल्स के नितीश राणा दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हो गए हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के पावरहिटर डोनोवन फरेरा की राजस्थान रॉयल्स में वापसी हुई है। फरेरा टी-20 में 160 से अधिक स्ट्राइक रेट रखने के साथ ही ऑफ-ब्रेक भी डालते हैं।
जडेजा और कुरैन जैसे स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी राजस्थान रॉयल्स टीम को मजबूत करेगी। संजू सैमसन के जाने से टीम को फिर से डिजाइन करना पड़ेगा। हालंकि सभी बदलाव नई रणनीति के तहत ही किए गए है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment