राजस्थान की बेटी ने इतिहास रचा : बॉक्सर अरुंधति चौधरी ने फाइनल में उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी को हराकर जीता गोल्ड

फोटो  : फाइल फोटो 

कोटा, 20 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : स्पोर्ट्स डेस्क 

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित बॉक्सिंग वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में राजस्थान के कोटा की बॉक्सर अरुंधति चौधरी ने उज़्बेकिस्तान की खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में तिरंगा लहराकर अरुंधति ने एक बार फिर कोटा और देश का मान बढ़ाया है। यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में विश्व विजेता रह चुकीं अरुंधति अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को 7 स्वर्ण पदक दिला चुकी हैं।

अरुंधति के कोच अशोक गौतम ने बताया कि सीनियर वर्ग में अरुंधति का यह पहला अंतरराष्ट्रीय पदक है। उन्होंने बताया कि अरुंधति ने गंभीर चोट से उभरकर यह उपलब्धि हासिल की है। हाथ की कलाई और पैर के लिगामेंट फ्रैक्चर के कारण वह डेढ़ वर्ष तक किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाई थी।

कोच के मुताबित, अरुंधति ने तीनो ही राउंड में अपनी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी से बढ़त हासिल की। अरुंधति ने तीनों की राउंड में 10-10 अंक हासिल किए। पांच रेफरियों ने अरुंधति के पक्ष में 5-0 से फैसला दिया।इस जीत के बाद कोटा जिला मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष और अरूंधती के पिता सुरेश चौधरी, तथा उनकी माता सुनीता चौधरी ने खुशी व्यक्त की। वर्तमान में अरूंधती भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं। अरूंधती का अगला लक्ष्य वर्ष 2026 एशियन गेम्स में भारत के लिए एक और स्वर्ण पदक जीतना है।

मौजूदा समय में अरुंधति भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं। ऐसे में अरुंधति इस प्रतियोगिता में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (आर्मी) की ओर से शामिल हुईं। अरुंधति ने 70 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit