भारत पहले महिला T-20 ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप का विजेता : भारत ने नेपाल को 7 विकेट से फाइनल हराया, मुकाबले की स्टार रहीं फुला सरेन, 27 गेंदों में बनाए नाबाद 44 रन

फोटो  : फाइल फोटो 

कोलंबो , 23 नवंबर 2025
रिपोर्ट  : स्पोर्ट्स डेस्क 

भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने एक नया इतिहास लिख दिया है। भारतीय टीम ने पहले महिला टी20 ब्लाइंड वर्ल्ड कप के फाइनल में अपने पड़ोसी प्रतिद्वंद्वी नेपाल को 7 विकेट से रौंदकर अजेय रहते हुए टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया था।

पी सारा ओवल स्टेडियम में ​टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया, जो शुरू से ही कारगर साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार सटीकता और कसी हुई लाइन-लेंथ से नेपाल के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। पूरे 20 ओवर की पारी में नेपाल की टीम केवल एक ही बाउंड्री लगा सकी, जो भारतीय टीम के बेहतरीन फील्डिंग और दबाव बनाने की रणनीति को दर्शाता है। नेपाल 5 विकेट के नुकसान पर 114 रन ही बना पाई, जिसमें सरिता घिमिरे का 35 रनों का योगदान सर्वोच्च रहा।

बॉलिंग के दौरान इंडिया की प्लेयर्स।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया। टीम ने 12 ओवर में महज 3 विकेट गंवाकर टारगेट हासिल कर लिया। भारत के लिए इस निर्णायक मुकाबले की स्टार रहीं फुला सरेन, जिन्होंने अपने बल्ले से एक ऐसी पारी खेली जो बरसों तक याद रखी जाएगी।

फुला ने सिर्फ 27 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 44 रन बनाए और टीम को जीत की दहलीज तक ले गईं। उनकी यह तेज पारी ही इस बात की गवाह है कि भारतीय टीम ने किस कदर मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी।

नेपाल ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल हराया था:-

नेपाल ने शनिवार को पाकिस्तान विमेंस को दूसरे सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। मेजबान श्रीलंका टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर सकी। टीम को 5 मुकाबलों में एक ही जीत मिली। यह जीत अमेरिका के खिलाफ आई थी।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit