फोटो : फाइल फोटो
रांची , 01 दिसंबर 2025
रिपोर्ट : स्पोर्ट्स डेस्क
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराकर तीन मैचों की एकदिवसीय मैचो की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत ने साउथ अफ्रीका को 350 रन का टारगेट दिया था। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 332 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। वही हर्षित राणा के खाते में तीन विकेट आए, अर्शदीप सिंह दो विकेट लेने में सफल रहे। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया ।
साउथ अफ्रीका की ओर से मैथ्यू ब्रीत्जके ने 72 रन की पारी खेली तो वहीं, मार्को यान्सन ने 70 रन बनाकर साउथ अफ्रीकी की उम्मीद को बनाए रखने की कोशिश की थी लेकिन आखिर में भारत ने मैच को रन से जीत लिया। भारत की ओर से विराट कोहली ने 135 रन, केएल राहुल ने 60 और रोहित शर्मा ने 57 रन बनाए जिसके दम पर भारत ने 349 रन का स्कोर खड़ा किया था। साउथ अफ्रीका से मार्को यानसन, नांद्रे बर्गर, कॉर्बिन बॉश और ओटनिल बार्टमैन को 2-2 विकेट मिले।
सचिन से आगे निकले विराट:-
भारतीय पारी में कोहली ने वनडे में 52वां शतक लगाया। वे क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर बन गए। विराट ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक हैं। टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल ने 5-5 शतक लगाए हैं। क्रिकेट में 3 फॉर्मेट होते हैं, टेस्ट, वनडे और टी-20।
रोहित ने तोड़ा अफरीदी का रिकॉर्ड:-
20वें ओवर में रोहित शर्मा ने मार्को यानसन की बॉल पर छक्का लगाया। इसी के साथ वे वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर बन गए। उन्होंने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के 351 छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: 1 यशस्वी जायसवाल, 2 रोहित शर्मा, 3 विराट कोहली, 4 रुतुराज गायकवाड़, 5 केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), 6 वॉशिंगटन सुंदर, 7 रवींद्र जाडेजा, 8 कुलदीप यादव, 9 हर्षित राणा, 10 अर्शदीप सिंह, 11 प्रसिद्ध कृष्णा
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: 1 रयान रिकलटन, 2 क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), 3 एडन मारक्रम (कप्तान), 4 मैथ्यू ब्रीत्ज़के, 5 डेवाल्ड ब्रेविस, 6 टोनी डी जॉर्जी, 7 मार्को यानसन, 8 कॉर्बिन बॉश, 9 प्रीनालेन सुब्रायन, 10 नांद्रे बर्गर, 11 ओटेनिल बार्टमेन
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558
Leave a Comment