साउथ अफ्रीका ने चार विकेट से जीता मैच : जीत के साथ तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर, साउथ अफ्रीका का सबसे बड़ा रनचेज

फोटो  : फाइल फोटो 

रायपुर, 04 दिसंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे में भारत को 4 विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। रायपुर में बुधवार को खेले गए मैच में मेहमान टीम ने 6 विकेट खोकर 50वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।  भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए थे। भारत में वनडे प्रारूप में यह साउथ अफ्रीका का सबसे बड़ा रनचेज है। 

शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने बॉलिंग चुनी। भारत ने विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड की सेंचुरी के दम पर 358 रन बना दिए। कप्तान केएल राहुल ने फिफ्टी लगाई। साउथ अफ्रीका से मार्को यानसन ने 2 विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका ने पहला विकेट 5वें ओवर में ही गंवा दिया था। यहां से ऐडन मार्करम ने कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली। बावुमा 44 रन बनाकर आउट हुए। मार्करम ने फिर शतक लगाकर टीम को 200 के करीब पहुंचा दिया। मार्करम के विकेट के बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने 54 और मैथ्यू ब्रीट्जकी ने 68 रन बनाकर टीम को 300 के पार पहुंचाया।

भारत की ख़राब फील्डिंग :-

भारत की सबसे बड़ी मुश्किलें खराब फील्डिंग ने बढ़ाईं। यशस्वी जायसवाल ने 18वें ओवर में मार्करम का कैच छोड़ दिया, तब वे 59 रन पर थे। उन्होंने 2 आसान चौके भी गंवा दिए। आखिरी ओवरों में टीम के फील्डर्स ने मिसफील्ड और ओवरथ्रो से भी एक्स्ट्रा रन खर्च किए। इतना ही नहीं, वाइड से भी 11 रन दे दिए।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358447558

Related News

Leave a Comment

Submit