फोटो :फाइल फोटो
नीमकाथाना , 04 सितम्बर 2024
नीमकाथाना शहर में बुधवार रात को रोडवेज बस ने गौवंश को टक्कर मार दी। जिससे एक गाय की तुरंत मौत हो गई । वही दूसरी गाय गंभीर रूप से घायल । जिसका उपचार किया जा रहा है । गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं और गुस्साए लोगो ने शाहपुरा - जयपुर सड़क मार्ग को जाम कर दिया ।
घटना की सुचना पारकर कोतवाली पुलिस पहुंची । डीएसपी अनुज डाल भी मौके पर पहुंचे और लोगो से समझाइश प्रयास किया । लोगो का कहना है कि नीमकाथाना शहर में बसे तीव्र गति से दौड़ती है, जिन पर परिवहन विभाग कोई कार्यवाही नहीं करता है। साथ ही गौशाला की लापरवाही की शिकायत भी लोगो के द्वारा की गई ।
पिछले दिनों निजी स्कुल बस चालक ने मंडोली में सांड को टक्कर मार दी थी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी । आए दिन वाहन चालको की लापरवाही की घटनाए सामने आ रही है । वही अब नीमकाथाना शहर में कान्हा होटल के पास दर्दनाक हादसा सामने आया है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment