फोटो :फाइल फोटो
सीकर , 05 सितम्बर 2024
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के झुंझनूं से उपचुनाव लड़ने की चर्चाओं पर उन्होंने खुद इसका जवाब दे दिया है । राठौड़ ने साफ कर दिया है कि वह अब चुनाव नही लड़ना चाहते है और पार्टी के लिए कार्य करेंगे ।
राठौड़ बुधवार को सीकर के सांवली रोड स्थित भाजपा कार्यालय में सदस्यता अभियान की शुरुआत करने पहुंचे थे। इस दौरान राठौड़ ने कह - "मैं चुनाव में पराजित हो चुका हूं तो मुझे आगे कोई चुनाव नहीं लड़ना है और पार्टी के आदेश की मैं पालना करूंगा । "
UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा और लालसोट विधायक रामबिलास मीणा के बीच ट्रांसफर विवाद पर राठौड़ ने कहा- पार्टी में किसी भी तरह का मनभेद और मतभेद नहीं है। चूंकि अभी पाबंदी लगी हुई है। तबादले होना या नहीं होना, सामान्य प्रक्रिया है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment